Punjab Police Recruitment: पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन 21 फरवरी 2025 (शाम 7 बजे) से शुरू हो चुकी है।

Updated On 2025-02-24 14:04:00 IST
Punjab Police Constable Result2025

Punjab Police Constable Recruitment 2025: पंजाब पुलिस में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन 21 फरवरी 2025 (शाम 7 बजे) से शुरू हो चुकी है। आवेदन की लास्ट डेट 13 मार्च 2025 रात 11.55 बजे तक है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) पास होना आवश्यक है। वहीं, एक्स-सर्विसमैन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक (10वीं) पास तय की की गई है।

आयु सीमा 
 न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। शारीरिक मानकों के अनुसार, पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 5 फुट 7 इंच (170.2 से.मी.) और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 5 फुट 2 इंच (157.5 से.मी.) रखी गई है।

आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए, पंजाब के एक्स सर्विसमैन के लिए 500 रुपए और SC, ST, Backward Class और EWS के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए रखा गया है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST) और शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) के माध्यम से किया जाएगा। कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा। पहला पेपर 100 और दूसरा 50 अंक का होगा। 

सैलरी
पंजाब पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों की न्यूनतम आय प्रति माह 19,900/- रुपए होगी।

ऐसे करें आवेदन

  • आपको पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा।
  • अब "Punjab Police Constable Recruitment 2025" के लिंक पर जाकर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी आदि भरें।
  • तय आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के जरिए करें।
  • अब आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
  • उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।
     

Similar News