OPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली भर्ती, इस डेट से करें Apply

Sarkari Naukri: सहायक प्रोफेसर के पद के लिए 01 जनवरी 2024 को अभ्यार्थियों की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष तय की गई है। 

Updated On 2024-03-27 16:25:00 IST
OPSC Recruitment 2024

OPSC Recruitment 2024: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  opsc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल, 2024 है। योग्य उम्मीदवार समय सीमा के अंदर आवेदन कर सकते हैं। कुल 65 सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती की जाएगी। 

आयु सीमा
बता दें, सहायक प्रोफेसर के पद के लिए 01 जनवरी 2024 को अभ्यार्थियों की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष तय की गई है। 

शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी के किसी एक डिग्री में प्रथम श्रेणी या समकक्ष के साथ उससे संबंधित शाखा में  बी.एस और एम.ई./ एम.टेक/ बी.ई./ बी.टेक/  एम.एस या इंटीग्रेटेड एम.टेक की डिग्री अनिवार्य है। साथ ही दो साल का पेशेवर अनुभव होना जरूरी है। 

ऐसे करें आवेदन 
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं।
अब 'ऑनलाइन आवेदन करें' 
अब OPSC सहायक प्रोफेसर आवेदन लिंक पर जाकर क्लिक कर दें। 
इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें। 
आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट कर दें।
भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले कर रख लें

Similar News