Sarkari Naukri 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली भर्ती, ये योग्यता है तो करें आवेदन, जानिए डिटेल्स

Sarkari Naukri 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकली है। सामान्य वर्ग के 45 वर्ष तक के अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Updated On 2024-03-13 15:53:00 IST
Assistant Professor Recruitment

Sarkari Naukri 2024: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है। योग्य उम्मीदवार OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 
अभ्यर्थी 16 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

सहायक प्रोफेसर के पद पर होगी भर्ती
आयोग की ओर से 385 पद निकाले गए हैं। जिसमें अलग- अलग विषयों के सहायक प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे। उम्मीदवार को आवेदन ऑनलाइन भरना होगा। डाक व किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा। 

योग्यता 
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में 55 फीसदी नंबरों के साथ पोस्टग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 50 फीसदी नंबरों के साथ मास्टर की डिग्री होनी जरूरी है। 

आयुसीमा 
सहायक प्रोफेसर के पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष तय की गई है। वहीं, sc, st के लिए आयुसीमा में 5 साल की छूट प्रदान की गई है। 

चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। सफल हुए उम्मीदवार को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान कैंडिडेट को सभी शैक्षणिक प्रमाण और पहचान पत्र लेकर जाना होगा। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं। 
इसके बाद होम पेज पर दिए गए Apply Online टैंब को क्लिक करें। 
अब यहां रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा। 
मांगी गई जानकारी भरें। 
इसके बाद डाक्यूमेंट अपलोड करें। 
आखरी में सबमिट कर दें। 

Similar News