OSSC CGL Result: ओडिशा सीजीएल का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
OSSC CGL Result Out: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने ओएसएससी सीजीएल (CGJ) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस साल कुल 2763 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक पास की।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2024-07-12 16:39:00 IST
OSSC CGL Result Out: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने ओएसएससी सीजीएल (CGJ) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट www.ossc.gov.in . रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ओएसएससी सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा 23 जुलाई, 2023 को आयेजित हुई।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम पीडीएफ फाइल के रूप में ओपन होगा। ओएसएससी के मुताबिक, इस साल कुल 2763 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक पास की। इन उम्मीदवारों को ओएसएससी सीजीएल मेन्स परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है।
OSSC CGL प्रारंभिक परीक्षा के लिए कट-ऑफ अंक
- सामान्य (UR)- 105
- सामान्य (महिला) (अनारक्षित (डब्ल्यू))- 95
- सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग (एसईबीसी)- 103.25
- अनुसूचित जनजाति
- एसईबीसी (महिला) (एसईबीसी(डब्ल्यू)): 92.75
- अनुसूचित जाति (एससी)- 85.75
- एससी (महिला) (एससी(डब्ल्यू))- 74.25
- अनुसूचित जनजाति (ST- 67
- एसटी (महिला) (एसटी(डब्ल्यू))- 62.5
- भूतपूर्व सैनिक (पूर्व एसएम)- 81.5
- खिलाड़ी (एसपी)- 41.5