Railway Jobs: उत्तर रेलवे में अप्रेंटिस की निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

इस पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष तय की गई है। ऊपरी आयु सीमा में SC/ST उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष छूट रहेगी।

Updated On 2024-08-16 15:57:00 IST
train

Railway Jobs: रेलवे भर्ती सेल (RRC), उत्तर रेलवे अप्रेंटिस के 4,096  पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट -  rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 10वीं पास उम्मीदवार इसके योग्य हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 है। उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों की जांच के आधार पर होगा। कोई लिखित परीक्षा या मौखिक परीक्षा नहीं देनी होगी।

आयु सीमा
इस पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष तय की गई है। ऊपरी आयु सीमा में SC/ST उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष, OBC उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष और विकलांग व्यक्तियों के लिए 10 वर्ष की छूट रहेगी।  

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) पास होना चाहिए और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी आईटीआई पास होना चाहिए। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन10वीं कक्षा (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) और आईटीआई परीक्षा दोनों में प्राप्त प्रतिशत अंकों के औसत के आधार पर होगा। दोनों को समान महत्व दिया जाएगा। मेरिट सूची नवंबर 2024 में जारी होगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये देना होगा।SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर उम्मीदवारों को जाना होगा। 
  • होमपेज पर उपलब्ध RRC NR Apprentice पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
  • इसके बाद फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब फॉर्म भरकर जमा कर दें। 
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Similar News