NICL AO Result 2024: घोषित हुआ एनआईसीएल प्रशासनिक अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 07 अप्रैल, 2024 को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। बता दें, प्रारंभिक परीक्षा 04 मार्च को पूरे भारत के विभिन्न केंद्रों पर हुई थी। इस भर्ती में कुल 274 प्रशासनिक अधिकारियों के पद भरे जाएंगे।

Updated On 2024-03-28 15:33:00 IST
NICL AO Result 2024

NICL AO Result 2024: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यानी NICL ने प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट और विशेषज्ञ) (स्केल I) भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे  nationalinsurance.nic.co.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

इस डेट को होगी मुख्य परीक्षा
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 07 अप्रैल, 2024 को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। बता दें, प्रारंभिक परीक्षा 04 मार्च को पूरे भारत के विभिन्न केंद्रों पर हुई थी। इस भर्ती में कुल 274 प्रशासनिक अधिकारियों के पद भरे जाएंगे। 

इस बात का रखें ध्यान
जिन उम्मीदवारों शॉर्टलिस्ट हुए है उन्हें मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। योग्य अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वे मुख्य परीक्षा में बैठने से पहले खुद को संतुष्ट कर लें कि वे योग्यता, जाति, उम्र,  आदि जैसी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। यदि अयोग्य पाए गए तो भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में  उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

डाउनलोड करें रिजल्ट
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाएं।
अब होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं।
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक कर दें। 
आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
रिजल्ट को चेक कर डाउनलोड करें।

Similar News