NIACL में असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जानें जरूरी डिटेल्स

NIACL में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 यानी गुरूवार से शुरू हो गई है।

Updated On 2024-02-01 23:06:00 IST
NIACL Recruitment 2024

NIACL Recruitment 2024: नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसके  लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन करने के लिए NIACL की आधिकारिक वेबसाइट www.newindia.co पर जा कर फॉर्म भर सकते हैं। कुल 300 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

महत्वपूर्ण तारीखें
NIACL में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 यानी गुरूवार से शुरू हो गई है। जबकि आवेदन करने की अंतिम डेट 15 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। वहीं जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दो चरणों में होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 2 मार्च 2024 है।

शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। वहीं अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े। 

आयु-पात्रता
NIACL में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल तय की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट रहेगी है। 

आवेदन शुल्क
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रुपए जीएसटी के साथ भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए जीएसटी के साथ देना होगा।

Tags:    

Similar News