Government Job: नेशनल डिफेंस एकेडमी, पुणे में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

NDA Group C Recruitment 2024: NDA पुणे ने स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम 25 वर्ष तय की गई है।

Updated On 2024-01-25 18:56:00 IST
Government Job

NDA Group C Recruitment 2024: नेशनल डिफेंस एकेडमी, पुणे ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप 'सी के कुल 198 पद पर भर्ती निकाली है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार एनडीए पुणे की ऑफिशियल वेबसाइट nda.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 27 जनवरी से आवेदन भरे जाएंगे, 18 फरवरी लास्ट डेट है। 

इन पदों पर होगी भर्ती
NDA पुणे ने स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम 25 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार को रिटन टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद स्किल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट/ फिजिकल टेस्ट होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होंगे। 

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट nda.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद NDA Group C Recruitment 2024 पर क्लिक कर दें। 
अब आवेदन पर क्लिक करें।
इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
 कैटेगरी के अनुसार फीस भरे।
फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सबमिट कर दें। 

वैकेंसी डिटेल्स
लोअर डिवीजन क्लर्क के 16 पद भरे जाएंगे। 
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II के 01 पद पर भर्ती होगी। 
ड्राफ्ट्समैन के 02 पद खाली हैं। 
सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट-II के 01 पद भरे जाएंगे। 
कुक के 10 पद पर भर्ती होगी। 
कंपोजिटर सह प्रिंटर के 01 पद भरे जाएंगे। 
सिविलियन मोटर चालक के 02 पद और बढ़ई के 02 पद, फायरमैन के 02 पद, टीए-बेकर एवं कन्फेक्शनर के 01 पद पर भर्ती होगी। 
टीए-साइकिल रिपेयरर के 02 पद, टीए प्रिंटिंग मशीन ऑप्ट्र के 01 पद, टीए बूट रिपेयरर के 01 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ - कार्यालय एवं प्रशिक्षणके  78 पद भरे जाएंगे। 
 

Tags:    

Similar News