MU Recruitment 2024: मुंबई विश्वविद्यालय में फैकल्टी पद पर निकली भर्ती; जानें खाली पदों की संख्या और योग्यताएं

Mumbai University Faculty Recruitment 2024: मुंबई विश्वविद्यालय ने फैकल्टी पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अगस्त 2024 तक है।

Updated On 2024-07-14 16:36:00 IST
Manipur Class 12th Result 2025

Mumbai University Faculty Recruitment 2024: मुंबई विश्वविद्यालय ने फैकल्टी पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। योग्य उम्मीदवार मुंबई विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट muappointment.mu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अगस्त 2024 तक है।

खाली पदों की संख्या 
इस भर्ती के माध्यम से कुल 152 पद भरे जाएंगे। जिसमें संकायाध्यक्ष के 4 पद, प्रोफेसर के 21 पद, एसोसिएट प्रोफेसर/डिप्टी लाइब्रेरियन के 54 पद, सहायक प्रोफेसर/सहायक लाइब्रेरियन के 73 पद भरे जाएंगे। 

आवेदन भेजने का पता
बता दें, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के तीन सेट रजिस्ट्रार, मुंबई विश्वविद्यालय, कमरा नंबर 25, फोर्ट, मुंबई-400032 को भेजना होगा। ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा किए गए आवेदन और दस्तावेजों के साथ तीन सेटों में प्रिंटआउट प्रतियों पर ही विश्वविद्यालय द्वारा विचार किया जाएगा। उम्मीदवार को आवेदन पत्र के सभी सेटों के साथ अपना बायो-डेटा जमा करना होगा।

आवेदन शुल्क
इस पद के लिए उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि के स्व-सत्यापित प्रमाण पत्र देने होंगे। जनरल के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए तय किया गया है, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में होगा। एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगा।

Similar News