MPPSC Prelims Result 2023: एमपी पीएससी का रिजल्ट जारी, देखें कट-ऑफ लिस्ट

आयोग ने स्टेट सर्विस (SSE) और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस (SFE) प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की फाइनल आंसर-की के अलावा कट-ऑफ भी जारी कर दिया है। कुल 229 पदों के लिए एमपी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 17 दिसंबर 2023 को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर हुआ था।

Updated On 2024-01-18 20:18:00 IST
MPPSC Prelims Result 2023

MPPSC Prelims Result 2023: MPPSC की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है।  ऐसे उम्मीदवार जो 17 दिसंबर को आयोजित हुई एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में शानिल हुए थे, वे MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, मेन्स एग्जाम के लिए कुल खाली पदों में से 20 गुना ज्यादा उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। 

आंसर-की जारी
आयोग ने स्टेट सर्विस (SSE) और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस (SFE) प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की फाइनल आंसर-की के अलावा कट-ऑफ भी जारी कर दिया है। कुल 229 पदों के लिए एमपी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 17 दिसंबर 2023 को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई थी,  पहली पाली में  जनरल स्टडी का पेपर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और सामान्य अभिरूचि टेस्ट का पेपर दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 के बीच आयोजित किया गया था। मेन्स एग्जाम के लिए कुल 5589 उम्मीदवार पास हुए हैं।

कट-ऑफ मार्क्स
बता दें, जनरल का कट-ऑफ मार्क्स 162, तो वहीं, SC का  150, ST का 142, OBC का 158, ईडब्ल्यूएस - महिला: का 156, पुरुष: 158, दिव्यांग का 114-122, भूतपूर्व सैनिक का  60-130  कट ऑफ गया है। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर, 'Whats-New' में 'Preliminary EXAM RESULT पर क्लिक करें। 
इसके बाद रिजल्ट की PDF खुलेगी, इसमें Ctrl+F टाइप करके अपना रोल नंबर लिखें। 
अब PDF डाउनलोड कर लें।
रिजल्ट डाउनलोड कर अपने पास रख लें। 

Tags:    

Similar News