MP Excise Constable Bharti 2025: आबकारी कांस्टेबल की निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका; इस दिन से करें आवेदन

MPESB Excise Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड (MBESB) ने आबकारी कांस्टेबल डायरेक्ट और बैकलॉग पोस्ट भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

Updated On 2025-02-12 19:11:00 IST
कांस्टेबल की निकली भर्ती।

MPESB Excise Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड (MBESB) ने आबकारी कांस्टेबल डायरेक्ट और बैकलॉग पोस्ट भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र उम्मीदवार 15 फरवरी से ऑफिशियल वेबसाइड esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 1 मार्च तय की गई है। उम्मीदवार 6 मार्च 2025 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं।  कुल 248 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस दिन होगी एग्जाम 
बता दें, इस भर्ती के लिए परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित की जाएगी । पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक  और दूसरी पाली 2.30 से 4.30 तक होगी।  

योग्यता 
इस पद के लिए उम्मीदवारों का कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु 01.01.2024 को 18 वर्ष से कम एवं 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट रहेगी। प्रदेश से बाहर के अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु सीमा में छूट नहीं होगी। 

परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 अंकों के प्रश्न हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम से पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल लेबल का होगा। सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान से 40 अंकों के, बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरूचि से 30 अंकों के और विज्ञान एवं सरल अंक गणित से 30 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी को आवेदन शुल्क 500 रुपए देना होगा, जबकि एससी/ एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजन उम्मीदवारों (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए) के लिए 250 रुपए ही देना होगा।
 
ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • अब होमपेज पर, आबकारी कांस्टेबल रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद, रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं। 
  • अब फॉर्म को भर दें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
  • आखिरी में आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Similar News