MP पावर जनरेटिंग कंपनी में अप्रेंटिस की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, खंडवा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष तय की गई है। वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग की आयु सीमा में 5 साल की छूट रहेगी। 

Updated On 2024-01-10 17:49:00 IST
MP Power Generating Company

Sarkari Naukri 2024: बिजली विभाग में काम करने का सुनहरा मौका है। एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, खंडवा ने अप्रेंटिस के लिए विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। अलग-अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल अपरेंटिसशिप के 44 पद भरे जाएंगे। एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, दोंगालिया खंडवा में यह भर्ती आयोजित होगी। जिसमें  फीटर के 16 पद, इलेक्ट्रिशियन के 24 पद, वेल्डर के 4 पद पर भर्ती होगी। 

स्टाइपेंड
एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, खंडवा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष तय की गई है। वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग की आयु सीमा में 5 साल की छूट रहेगी। पीडब्ल्यूडी को 10 साल की छूट रहेगी। उम्मीदवारों का सिलेक्शन ITI में मिले मार्क्स के आधार पर होगा। स्टाइपेंड में एक साल के आईटीआई कोर्स पर 7700 रुपये प्रति महीना देना होगा। वहीं, दो साल के आईटीआई कोर्स पर 8050 रुपये प्रति माह मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले उम्मीदवार को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाना होगा। 
इसके बाद होम पेज पर दिए गए NEWS सेक्शन पर क्लिक करना होगा। 
अब अप्रेंटिसशिप के नोटिफिकेशन पर क्लिक कर दें। 
स्क्रीन पर दिख रहा दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन भरें। 
सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट कर दें।  

Tags:    

Similar News