MPPSC SSE Mains 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एसएसई मुख्य परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, जानें कब से होगी एग्जाम

MPPSC SSE Mains 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एमपीपीएससी एसएसई मेन एग्जाम अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी।

Updated On 2024-07-25 18:12:00 IST
MPPSC Prelims Exam 2025

MPPSC SSE Mains 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एमपीपीएससी एसएसई मेन एग्जाम अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी। mppsc sse prelims परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके लिए आयोग आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक होस्ट करेगा।

इस दिन होगी मेन एग्जाम
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, MPPSC SSE Mains परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू होकर 5 सितंबर 2024 तक चलेगी। आवेदन पत्र में सुधार 9 अगस्त से 7 सितंबर तक होंगे। वहीं, आयोग 11 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर एमपीपीएससी एसएसई मेन एडमिट कार्ड जारी करेगा। 

जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड 
बता दें, मेन एग्जाम का रिजस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अगस्त से 5 सितंबर, 2024 तक चलेगी। और एमपीपीएससी एसएसई मेन एडमिट कार्ड 11 अक्टूबर को जारी होंगे। इसके अलावा एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। 

आवेदन शु्ल्क
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए 800 रुपये का भुगतान करना होगा।

Similar News