KVS Vacancy: केंद्रीय विद्यालय में निकली भर्ती, जानें आवेदन करने की लास्ट डेट
KVS Vacancy: केंद्रीय विद्यालय कुलगाम ने टीजीटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, पीआरटी और स्पेशल टीचर के पदों पर वैकेंसी निकाली है।
KVS Vacancy: अगर आप केंद्रीय विद्यालय नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय विद्यालय कुलगाम ने टीजीटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, पीआरटी और स्पेशल टीचर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय अमीनू कुलगाम की आधिकारिक वेबसाइट aminoo.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
बता दें, केंद्रीय विद्यालय इस भर्ती के जरिए अलग-अग पदों बहाली कर रह है। उम्मीदवार 1 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जिन पदों पर बहाली की जा रही है उनमें टीजीटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, पीआरटी, स्पेशल टीचर के पद हैं।
इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन
आयु सीमा न्यूनतम 18 साल से अधिकतम आयुसीमा 55 साल तय की गई है। इससे ज्यादा और इससे कम वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं। भर्ती प्रकिया में लिखित परीक्षा शामिल नहीं किया गया है। जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे हैं उनका सिलेक्शन इंटरव्यू के परफॉर्म के आधार पर होगा।
उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए 8:00 बजे विद्यालय पहुंचना होगा। देरी से आने वाले उम्मीदवारों को इजाजत नहीं होगी। ऐसे में आवेदन करने के लिए कुछ ही समय बचा है तो जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द कर दें।