JSSC Constable Recruitment 2024:  झारखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए बंपर भर्तियां; आज से शुरू हुए आवेदन, 10वीं पास तुरंत करें अप्लाई

JSSC Police Constable Recruitment 2024:  झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई हैं।  इच्छुक उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Updated On 2024-01-23 13:06:00 IST
पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन फॉर्म 21 फरवरी 2024 तक भर सकेंगे।

JSSC Police Constable Recruitment 2024: पुलिस विभाग में नौकरी के लिए तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। झारखंड राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल के 4919 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए झरखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से आवेदन प्रक्रिया आज यानी 22 जनवरी 2024 को शुरू कर दी गई हैं।

21 फरवरी 2024 तक मिलेगा मौका
भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 फरवरी 2024 तक भर सकेंगे। जबकि परीक्षा शुल्क को जमा करने के लिए 23 फरवरी तक और फोटो-हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए 25 जनवरी 2024 तक का समय दिया जाएगा। वहीं फॉर्म में संशोधन 26 से 28 फरवरी 2024 तक किया जा सकेगा।

भर्ती का आवेदन शुल्क
पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में शुल्क 100 रुपये है। जबकि झारखंड के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

झारखंड कांस्टेबल सैलरी
आपको बता दें कि अगर आप इस कांस्टेबल भर्ती में सफल हो जाते हो तो आपको पे मैट्रिक्स लेवल 3 के अनुसार 21700 - 69100 रुपए प्रति महीना वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'आवेदन फॉर्म' पर क्लिक करें।
  • झारखंड कॉन्स्टेबल 2024  के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरें और साथ ही डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंट निकाल कर रखें।
Tags:    

Similar News