JKSSB Constable Recruitment 2024: जम्मू में कांस्टेबल के 4000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती; जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया 

JKSSB Constable Recruitment 2024: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने कांस्टेबल के 4002 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। 

Updated On 2024-07-17 16:19:00 IST
JKSSB Constable Recruitment 2024

JKSSB Constable Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने कांस्टेबल के 4002 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

30 जुलाई से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन करने की लास्ट डेट 29 अगस्त 2024 है। यह भर्ती नोटिफिकेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस, गृह विभाग ने जारी किया है। इसके तहत कांस्टेबल आर्म्ड/आईआरपी, कांस्टेबल एसडीआरएफ, कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस, कांस्टेबल टेलिकम्युनिकेशन, कांस्टेबल फोटोग्राफर के पदों पर भर्तियां होंगी।

योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के माध्यम से एकेडमिक क्वालिफिकेशन और उम्र सीमा चेक कर सकते हैं। इसके अलावा जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें संघ राज्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर का मूल निवासी होना चाहिए तथा उनके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी वैध अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होना चाहते है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। इसके अलावा जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी-1, एसटी-2 और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये है।

परीक्षा पैटर्न
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण शामिल हैं। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगटिव मार्किंग होगी।

 

ऐसे करें JKSSB Constable में आवेदन

  •  सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं। 
  • होम पेज में पोर्टल पर लॉग इन करें और "अन्य" बटन पर क्लिक करें।
  • "JK Police Pariksha 2024 (कार्यकारी) पुरुष और महिला" का चयन करें और आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें और पंजीकरण की अंतिम तिथि से पहले जमा करें।

Similar News