ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में SI, ASI सहित कई अन्य पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने एसआई (स्टाफ नर्स), एएसआई (फार्मासिस्ट), और हेड कांस्टेबल (केवल मिडवाइफ-महिला) 2024 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

Updated On 2024-07-03 19:58:00 IST
ITBP Recruitment 2024

ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने एसआई (स्टाफ नर्स), एएसआई (फार्मासिस्ट), और हेड कांस्टेबल (केवल मिडवाइफ-महिला) 2024 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- itbpolice.nic.in. के  माध्यम से Apply कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 28 जुलाई, 2024 है।

खाली पदों सी संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कुल 29 खाली पद भरे जाएंगे।10 खाली पद उप-निरीक्षक (स्टाफ नर्स) के पद के लिए, 5 खाली पद सहायक उप-निरीक्षक (फार्मासिस्ट) के लिए लिए और 14 खाली पद हेड कांस्टेबल (केवल मिडवाइफ-महिला) के लिए निर्धारित है।

योग्यता (केवल मिडवाइफ-महिला) 
हेड कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिप्लोमा आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष तय की गई है। 

SI(स्टाफ नर्स)
SI पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार के पास जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु 21 से 30 तय की गई।

एएसआई (फार्मासिस्ट)
ASI पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

  •  उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाना होगा। 
  • अब होमपेज परRecruitment Tab पर जाएं।
  • 'नए User Registration' पर जाएं और पोर्टल पर Registration करें।
  • अब Credentials का उपयोग करके Login करें और वांछित पद के लिए आवेदन करें।
  • अब Document अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आखरी में फॉर्म सबमिट कर दें। इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Similar News