ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में कांस्टेबल और ट्रेड्समैन की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त, 2024 तक आवेदन कर सकते है। 

Updated On 2024-07-21 19:13:00 IST
ITBP Recruitment 2024

ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए Apply कर सकते हैं। आखरी डेट 18 अगस्त, 2024 है। 

आयुसीमा 
बता दें,  कुल 51 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।  आवेदन करने के लिए उम्मीदावरों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच तय की गई है। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट  रहेगी। 

योग्यताएं 
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास करना आवश्यक है।  इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में दो वर्ष का कार्य अनुभव प्रमाण पत्र आवश्यक है। 

आवेदन शुल्क 
भारत-तिब्बत सीमा बल में कांस्टेबल/पैरामेडिकल की भर्ती के लिए जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष व्यक्तियों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी ,एसटी और भूतपूर्व सैनिकों उम्मीदवारों को इस भुगतान से छूट दी गई है।

आईटीबीपी में कांस्टेबल/ पैरामेडिकल की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में चार चरण होते हैं, जिसमें शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं।

Similar News