ISRO Recruitment 2024: इसरो ने निकाली मेडिकल ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें योग्यता 

ISRO Recruitment 2024: भारत की प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी में काम करने का सुनहरा अवसर है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 103 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

Updated On 2024-09-30 19:40:00 IST
यूपी डेंटल हाइजीनिस्ट भर्ती परीक्षा की सिटी स्लिप जारी

ISRO Recruitment 2024: भारत की प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी में काम करने का सुनहरा अवसर है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 103 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन सक सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर-एसडी, साइंटिस्ट/इंजीनियर-एससी, तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक सहित विभिन्न पदों को भरा जाएगा। आवेदन पत्र भरकर जमा करने की लास्ट डेट 9 अक्टूबर, 2024 है। 

वेतन मान 
बता दें, जिन उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा। आवेदन के आधार पर 21,700 रुपए से 2,08,700 रुपए तक वेतन दिया जाएगा। 

योग्यता 
मेडिकल ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से MBBS की डिग्री और कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस होना आवश्यक है। वहीं, साइंटिस्ट इंजीनियर के लिए आवेदकों के पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ M.E./M.Tech होना चाहिए।

आयु सीमा 
चिकित्सा अधिकारी (एस.डी.) के लिए 18 से 35 वर्ष आयु सीमा तय की गई है। इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए 18 से 30  आयु सीमा निर्धारित की  गई है।

ये भी पढ़ें- TS DSC Result 2024: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जारी किया TS DSC का रिजल्ट, tgdsc.aptonline.in पर करें चेक

Similar News