India Post Bharti: भारतीय डाक ने स्किल्ड आर्टिसन की निकाली भर्ती, सैलरी 63 हजार से ज्यादा, जानें योग्यताएं  

India Post Bharti: स्किल्ड आर्टिसन पदों के लिए आवेदन फीस सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपए तय की गई है। एससी, एसटी, महिला को आवेदन फीस का भुगतान नहीं करना होगा। 

Updated On 2024-08-07 19:14:00 IST

India Post Bharti: भारतीय डाक ने स्किल्ड आर्टिसन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर Apply कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 10 खाली पदों को भरा जाएगा। जिसमें एम.वी. मैकेनिक (स्किल्ड) के 4 पद, एम.वी. इलेक्ट्रीशियन (स्किल्ड) के 1 पद, टायरमैन (स्किल्ड) के 1 पद, लोहार (स्किल्ड) के 3 पद, बढ़ई (स्किल्ड) के 1 पद शामिल है। अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तय की गई है। 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 8वीं पास की मार्कशीट और संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट के साथ एक वर्ष काम करने का अनुभव होना अनिवार्य है। वहीं, एम.वी. मैकेनिकल ट्रेड पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी वाहन को चलाने के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस (HMV) होना जरूरी है। 

फीस 
स्किल्ड आर्टिसन पदों के लिए आवेदन फीस सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपए तय की गई है। एससी, एसटी, महिला को आवेदन फीस का भुगतान नहीं करना होगा। 

सिलेक्शन प्रोसेस 
इन पदों के लिए उम्मीदवार की योग्यता, अनुभव और स्किल टेस्ट बेसिस पर चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को 19,900 - 63,200 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। 
 

Similar News