Indian Navy Vacancy 2024: 8वीं, 10वीं पास युवाओं को सुनहरा मौका! इंडियन नेवी में निकली भर्ती, यहां जानें आयु सीमा सहित अन्य डिटेल्स
Indian Navy Vacancy 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेवल डॉकयार्ड ने 300 से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया भी 24 अप्रैल से शुरू कर दी गई है।
Indian Navy Vacancy 2024: इंडियन नेवी ने अप्रेंटिस के लिए 300 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। अच्छी बात यह है कि कक्षा 8वीं और 10वीं पास युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई है।
इन पदों पर निकली भर्ती
- फिटर 50 पद
- मैकेनिक 35 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 26 पद
- शिपराईट लड़कियों के लिए 18 पद
- वेल्डर के लिए 15 पद
- मशीनिस्ट के लिए 13 पद
- एमएमटीएम के लिए 13 पद
- पाइप फिटर के लिए 13 पद
- पेंटर के 9 पद
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के लिए 7 पद
- शीट मेटल वर्कर के लिए 3 पद
- टेलर (जी) के लिए 3 पद
- फॉउन्ड्रीमैन के लिए 1 पद पर वैकेंसी निकली है।
इतनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती के लिए गैर आईटीआई ट्रेड के लिए 8वीं पास और फोर्जर हीट ट्रीटर के लिए 10वीं पास जरूरी है। चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा को पास करने वाले आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में पास हुए कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 7700 से 8050 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आयुसीमा
इस भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 14 साल से 18 तय की गई है। इसके साथ भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी की ऊंचाई 150 सेमी और 45 किलो से कम वजन नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी का सीना फुलाने के बाद 5 सेमी से कम नहीं होना चाहिए।