Indian Bank LBO: इंडियन बैंक एलबीओ ऑफिसर का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Indian Bank LBO Result 2024: इंडियन बैंक ने स्थानीय बैंक अधिकारियों (LBO) स्केल-1 की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Updated On 2024-11-28 16:55:00 IST
TNPSC Group 4 Notification 2025

Indian Bank LBO Result 2024: इंडियन बैंक ने स्थानीय बैंक अधिकारियों (LBO) स्केल-1 की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से स्थानीय और क्षेत्रीय कार्यालयों में इंडियन बैंक की विभिन्न शाखाओं में 300 पदों को भरा जाएगा। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। 

अगस्त में जारी हुआ था नोटिफिकेशन 

इंडियन बैंक एलबीओ भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 13 अगस्त, 2024 को जारी हुई थी। एलबीओ स्केल- 1 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त से 2 सितंबर, 2024 तक भरे गए थे। आवेदन की समय सीमा के बाद, 10 अक्टूबर 2024 को ऑनलाइन परीक्षा हुई थी।

आगे की प्रक्रिया जानें 
बता दें, सफल अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों के लिए अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन चरणों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। इन चरणों के लिए संभावित डेट 5 दिसंबर से 7 दिसंबर, 2024 तक निर्धारित की गई हैं।

Similar News