Agniveer Recruitment: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती फेस II का किया ऐलान, जानें ताजा अपडेट

Agniveer Recruitment Phase II: भारतीय सेना की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के फेस II को शुरू करने का ऐलान किया है।

Updated On 2024-06-25 20:16:00 IST
अग्निवीरवीरों की शारीरिक प्रवीणता अगस्त में

Agniveer Recruitment Phase II: भारतीय सेना की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के फेस II को शुरू करने का ऐलान किया है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मील का पत्थर है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल साइड पर जाकर ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

योग्यता 
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह भर्ती रैली स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रहेगी, इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी प्रकार के दलाल के झांसे में न आएं। बता दें, 10 वीं पास उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इस पद के लिए आयुसीमा 17 से 21 वर्ष तक की गई है। पहले चरण में एक ऑनलाइन आम Entrance Examinations शामिल थी जो अप्रैल-मई 2024 में देश भर में आयोजित हुई थी।

इस साल अग्निवीर की हुई थी शुरूआत 
बता दें, साल 2022 जून में भारत सरकार ने तीनों सेनाओं की आयु प्रोफाइल में कमी लाने के उद्देश्य से कर्मियों की अल्पकालिक भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की  शुरूआत की थी। अग्निवीर योजना में साढ़े 17 साल से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती किया जाता है। जिसमें से 25 प्रतिशत को 15 वर्षों तक बनाए रखने का प्रावधान है।

Similar News