IAF Agniveer 2024: अग्निवीर वायुसेना भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब शुरू होगा Registration

IAF Agniveer 2024 Notification: भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

Updated On 2024-06-17 15:54:00 IST
IAF AgniveerVayu Recruitment

IAF Agniveer 2024 Notification: भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in.पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं। बता दें, 8 जुलाई से आवेदन शुरू होंगे। उम्मीदवार 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 18 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए 3 जुलाई 2004 और 3 जनवरी 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है, तो नामांकन की तिथि पर ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष तय की गई है। 

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को केंद्र, राज्य या केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए। 

ऐसे कर सकेंगे अप्‍लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर उम्मीदवार को जाना होगा। 
  • इसके बाद होमपेज पर MUSICIAN RALLY पर जाकर क्‍लिक कर दें।
  • अब Login करें। लॉगिन करने के बाद सारी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन कर दें।  
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी कर निर्धारित फीस भुगतान करें। 
  • आखरी में प्रिंट आउट निकाल लें। 

Similar News