India Post GDS Result 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती परीक्षा की जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक

India Post GDS Result 2025: इंडिया पोस्ट जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के परिणाम घोषित करने वाला है।

Updated On 2025-03-20 14:08:00 IST

India Post GDS Result 2025: इंडिया पोस्ट जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के परिणाम घोषित करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

खाली पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर के 23 सर्किलों में पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के कुल 21,413 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

कैसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट?
इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई सिस्टम-जनरेटेड मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।

योग्यता
साइकिल चलाने, वित्तीय प्रबंधन और बेसिक कंप्यूटर ज्ञान में दक्षता आवश्यक है।

आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयनित उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, उन्हें SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इसके बाद उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल प्रति और दो स्वयं-सत्यापित प्रतियों के साथ रिपोर्ट करना होगा:

  1. कक्षा 10 की मार्कशीट
  2. श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  3. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60-दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  4. आवेदन फॉर्म की प्रति

किन राज्यों में होगी भर्ती?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर-पूर्व, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में नियुक्तियां की जाएंगी।

ऐसे करें चेक रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट  indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर ‘India Post GDS Result 2025’ लिंक खोजें और क्लिक करें।
  • अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट प्रदर्शित होगी।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और एक कॉपी प्रिंट कर लें।
     

Similar News