IDBI Recruitment 2025: आईडीबीआई बैंक में निकली डेटा एनालिटिक्स सहित कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन 

IDBI Recruitment 2025: आईडीबीआई बैंक (IDBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Updated On 2025-03-12 17:16:00 IST
TNPSC Group 4 Notification 2025

IDBI Recruitment 2025: आईडीबीआई बैंक (IDBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से तीन संविदा (Contract Basis) पदों को भरा जाएगा। जिसमें मुख्य अर्थशास्त्री (Chief Economist) हेड - डेटा एनालिटिक्स (Head - Data Analytics) और डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर - चैनल्स (Deputy Chief Technology Officer - Channels) के पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार 26 मार्च 2025 तक rec.experts@idbi.co.in पर अपनी आवेदन ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।

महत्वपूर्ण निर्देश 
यदि किसी भी चरण में किसी अभ्यर्थी को अयोग्य पाया जाता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को पार कर लेता है लेकिन बाद में उसे अयोग्य पाया जाता है, तो उसकी नियुक्ति तुरंत समाप्त कर दी जाएगी और उसे किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज़
साक्षात्कार (Interview) के समय निम्नलिखित दस्तावेज़ प्रस्तुत करना अनिवार्य है:
मूल और वैध साक्षात्कार कॉल लेटर (Interview Call Letter)
फोटो पहचान प्रमाण (Photo Identity Proof)
शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र (Mark sheets & Degree Certificates)
कार्य अनुभव से संबंधित प्रमाण पत्र (Work Experience Documents)

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  1. प्रारंभिक स्क्रीनिंग (Preliminary Screening)
  2. शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting)
  3. व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview)

शॉर्टलिस्टिंग का निर्णय अभ्यर्थी की योग्यता, अनुभव और अन्य आवश्यक मानदंडों के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया 

  1. चरण 1: आवेदन पत्र को rec.experts@idbi.co.in पर भेजें और विषय (Subject) में संबंधित पद का नाम उल्लेख करें।
  2. चरण 2: चयन प्रक्रिया के बारे में सूचना पंजीकृत ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।
     

Similar News