Bank Job 2024: आईडीबीआई बैंक में मैनेजर समेत 56 पदों पर निकली भर्ती; जानें लास्ट डेट और योग्यता

IDBI Bank 2024: आईडीबीआई बैंक में मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अप्लाई करने के लिए 15 सितंबर 2024 लास्ट डेट हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष होनी चाहिए।

Updated On 2024-09-02 11:15:00 IST
IDBI Bank Recruitment 2025

IDBI Bank Job 2024: देश की प्राइवेट आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (चरण III) 2024-25 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर 15 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 56 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 25 रिक्तियां सहायक महाप्रबंधक (एजीएम)-ग्रेड सी के पद के लिए और 31 प्रबंधक-ग्रेड बी के लिए हैं।

ये भी पढ़ें: HPSC Recruitment 2024: हरियाणा में सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें आवेदन

आयु सीमा

  • एजीएम-ग्रेड सी: 28 से 40 वर्ष। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
  • मैनेजर-ग्रेड बी: 25 से 35 वर्ष। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

शैक्षिक योग्यता

  • एजीएम-ग्रेड सी: भारत सरकार या उसके विनियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री। JAIIB/CAIIB/MBA जैसी अतिरिक्त योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • मैनेजर-ग्रेड बी: भारत सरकार या उसके विनियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक। JAIIB/CAIIB/MBA जैसी अतिरिक्त योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी

ये भी पढ़ें: BPSC 69th Mains Result 2024: BPSC 69वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1295 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, ऐसे करें चेक

आवेदन शुल्क
आईडीबीआई बैंक में नौकरी करने के लिए भर्ती अभियान का आवेदन शुल्क सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणियों के लिए 1000 रुपये है। जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।

IDBI Bank 2024: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Go to Careers > Current Openings > Recruitment of Specialist Officer – 2024-25 (Phase II) पर जाएं।
  • नए पेज में आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आगे बढ़ने के लिए स्वयं को रजिस्टर करें।
  • अब फॉर्म भरें, डॉक्युमेंट्स अपलोड करें, आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
  • फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

Similar News