IBPS SO Prelims Result 2024: आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
IBPS SO Prelims Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
IBPS SO Prelims Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस दिन होगी मुख्य परीक्षा
उम्मीदवार IBPS SO रिजल्ट चेक करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करें। जो लोग प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे, वे आईबीपीएस एसओ मेन्स में शामिल होने के पात्र होंगे। बता दें, 14 दिसंबर, 2024 को आईबीपीएस एसओ मेन्स एग्जाम आयोजित होगी।
नवंबर में हुई थी एग्जाम
परीक्षा नवंबर में आयोजित हुई थी। इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 896 खाली पदों को भरना है। प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित की गई थी। प्रश्न पत्र में तीन खंड शामिल किए गए थे जिनमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न थे।
ऐसे करें चेक
- आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर IBPS SO Prelims 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार को रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- अंत में चेक कर और पेज डाउनलोड करें।