IBPS RRB PO Scorecard 2024: आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी; ऐसे करें चेक

IBPS RRB PO Scorecard 2024: आईबीपीएस ने RRB PO मेन्स परीक्षा का स्कोरकार्ड 2024 जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड को ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं । 

Updated On 2024-11-09 16:52:00 IST
IBPS RRB Clerk Mains Admit Card

IBPS RRB PO Scorecard 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी पीओ मुख्य परीक्षा 2024 के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने ऑफिसर स्केल 1, स्केल 2 और स्केल 3 की मुख्य परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार 15 नवंबर 2024 तक अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि या पासवर्ड का उपयोग करना होगा। 

29 सितंबर को हुई थी परीक्षा
29 सितंबर 2024 को स्केल 1 के लिए आरआरबी पीओ मेन्स और स्केल 2 व स्केल 3 के लिए एकल परीक्षा आयोजित की गई थी। सितंबर में प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे। 

स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले ibps.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज में ‘IBPS RRB PO Mains Scorecard 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि डालें।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

स्कोरकार्ड में मिलेंगी अहम जानकारियां
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मुख्य परीक्षा स्कोरकार्ड में निम्नलिखित विवरण शामिल होंगे:

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
  • कुल अंक
  • श्रेणी के अनुसार अनुभागीय और समग्र कट-ऑफ अंक

चयन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य प्रक्रिया में भी भाग लेना होगा। यह प्रक्रिया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में ग्रुप A अधिकारियों और ग्रुप B कार्यालय सहायकों के 9,923 रिक्त पदों को भरने के उद्देश्य से है।

Similar News