HTET 2024: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

HTET Registration 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 लिए आवेदन शुरू कर दिया है।

Updated On 2024-11-04 15:45:00 IST
TNPSC Group 4 Notification 2025

HTET Registration 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 लिए आवेदन शुरू कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।  आवेदन करने की लास्ट डेट 14 नवंबर, 2024 है। वहीं, आवेदन सुधार विंडो 15 से 17 नवंबर, 2024 तक ओपन रहेगी

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद, ही उम्मीदवार पात्रता प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, ऐसे HTET-योग्य उम्मीदवारों को भावी नियोक्ताओं द्वारा निर्धारित योग्यता शर्त के अनुसार खंड 3 (iii) के तहत Specified किसी भी स्कूल में संबंधित स्तर के शिक्षक के रूप में भर्ती के लिए योग्य होने के लिए सेवा नियमों के अनुसार सभी पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में अब्जेक्टिव प्रश्न होंगे और यह 150 मिनट तक चलेगी। यह पेन-एंड-पेपर प्रारूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

एग्जाम डेट 
HTET  2024 एग्जाम 7 और 8 दिसंबर, 2024 को तीन चरणों पर आयोजित की जाएगी।

  1. लेवल-3 (PGT- Post Graduate Teacher): 7 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित है।
  2. लेवल-2 (TGT- Trained Graduate Teacher): 8 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है।
  3. लेवल-1 (PRT - Primary Teacher): 8 दिसंबर को ही दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in/home पर उम्मीदवार को जाना होगा।   
  • इसके बाद होमपेज पर, Application Link पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक new page दिखाई देगा।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक कर दें।   
  • अंत में आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें।

Similar News