Home Guard Recruitment 2025: 30 अप्रैल से शुरू होगी शारीरिक परीक्षा, जल्द डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

परीक्षा विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत होने वाली शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा की शुरुआत 30 अप्रैल 2025 से हो रही है, जो 19 मई 2025 तक चलेगी।

Updated On 2025-04-25 12:43:00 IST
BIHAR Home Guard Recruitment

Home Guard Recruitment 2025: अगर आपने बिहार गृह रक्षा वाहिनी में गृहरक्षक बनने के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए बड़ी खबर है! परीक्षा विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत होने वाली शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा की शुरुआत 30 अप्रैल 2025 से हो रही है, जो 19 मई 2025 तक चलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, दरभंगा ने आधिकारिक जानकारी दी है।

एडमिट कार्ड जारी, तुरंत करें डाउनलोड
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 24 अप्रैल 2025 से उपलब्ध करा दिए गए हैं। आप इसे आधिकारिक वेबसाइट-https://onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता:
इस पद के लिए उम्मीदवार को इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष पास होना अनिवार्य है। 

शारीरिक योग्यता: 
न्यूनतम ऊंचाई (पुरुषों के लिए 5 फीट 2 इंच, महिलाओं के लिए 5 फीट) और अन्य शारीरिक मापदंड जो सरकार द्वारा तय किया गया है। 

वेतन मान
उम्मीदवारों को 5200 रुपये से 20,200 रुपये तक सैलरी प्रदान की जाएगी।

क्या ध्यान रखें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दर्ज सभी जानकारियों को अच्छी तरह जांच लें।
परीक्षा स्थल, तिथि और समय का विशेष ध्यान रखें।
परीक्षा के दिन पहचान पत्र और एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
 

Similar News