HPSC PGT 2024: हरियाणा में पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों की निकली भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विषयों में कुल 3,069 पीजीटी खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Updated On 2024-07-26 16:01:00 IST
MP Teacher Recruitment 2025

HPSC PGT 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) पदों पर आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन की  प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट- hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 14 अगस्त, 2024 तक है।

जानें आयुसीमा 
इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विषयों में कुल 3,069 पीजीटी खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 42 साल रखी गई है। साथ ही उम्मीदवारों को हिंदी, संस्कृत के साथ मैट्रिकुलेशन पूरा करना चाहिए या हिंदी में से किसी एक विषय के साथ कक्षा 12, बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) पास होना चाहिए। 

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर,अन्य राज्यों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1 हजार रुपये फीस का भुगतान करना होगा। अन्य राज्यों की महिला उम्मीदवारों के लिए , हरियाणा के SC, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) 250 फीस भरनी होगी।

ऐसे करें आवेदन 

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा। 
  • अब होमपेज पर “advertisement” पर Click करें। 
  • इसके बाद PGT Haryana (विषय के अनुसार) के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन करने के लिए रजिस्टर कर सभी जानकारी और दस्तावेजों को भरें। 
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करें। 
  • अंत में भविष्य के लिए डाउनलोड कर रख लें। 

Similar News