HPSC AMO Recruitment 2024: हरियाणा में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी की निकली भर्ती, 22 जून से करें आवेदन

HPSC AMO Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य और आयुष विभाग, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (ग्रुप-बी) के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार 22 जून से आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in. के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Updated On 2024-06-21 17:36:00 IST
Bihar Board 10th Result 2024

HPSC AMO Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य और आयुष विभाग, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (ग्रुप-बी) के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार 22 जून से आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in. के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जुलाई, 2024 है।  कुल 805 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पदों की भर्ती की जाएगी। 

आयु सीमा:
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 23 से 42 वर्ष के बीच तय की गई है। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

शैक्षिक योग्यता:
इन पदों पर APPLY करने के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में डिग्री होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क
इस पद के लिए उम्मीदवारों आवेदन फीस 1000 रुपये देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए 250 रुपये देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा।
  • Front page पर उपलब्ध 'Advertisement' टैब पर जाएं।
  • Amo 2024 पद के लिए application link पर Click करें।
  • Form भरकर Document अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर दें। 
  • एक प्रति डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

Similar News