Government Jobs: PM मोदी ने 51,000 युवाओं बांटे नियुक्ति पत्र, कहा-देश की विकास यात्रा में बेटियां 2 कदम आगे 

PM Modi in Rojgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार (26 अप्रैल) को 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र बांटे। 15वें रोजगार मेले में कहा, भारत की इस विकास यात्रा में हमारी बेटियां 2 कदम आगे हैं।

Updated On 2025-04-26 12:21:00 IST
PM Modi Madhubani visit

PM Modi in Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (26 अप्रैल) को आयोजित 15वें रोजगार मेले में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। इन युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में नियुक्तियां मिली हैं। पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, आज से आपकी नई जिम्मेदारी शुरू हो रही है। काम के प्रति आप जितने ईमानदार होंगे, उतना ही विकसित भारत की यात्रा में सहायक होंगे। 

UPSC में बेटियों ने बाजी मारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, भारतीय युवाओं के विकास में सबसे सराहनीय बात उनकी समावेशिता है। विकास की इस यात्रा में हमारी बेटियां दो कदम आगे हैं। हाल ही में आए यूपीएससी के नतीजों का जिक्र करते हुए बताया कि देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में बेटियों ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए हैं। शीर्ष 5 में तीन बेटियां हैं शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, नहीं ली जाएगी लिखित परीक्षा

जल परिवहन में 8 गुना ग्रोथ 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत ने जल परिवहन में नई उपलब्धि हासिल की है। 2014 से पहले जल परिवहन के जरिए 18 मिलियन टन माल ढुलाई होती थी। जो बढ़कर 145 मिलियन टन से अधिक हो गई है। भारत ने इस संबंध में निरंतर नीतियां बनाई हैं। पहले, सिर्फ पांच राष्ट्रीय जलमार्ग थे। जो बढ़ाकर 110 से अधिक हो गए। जलमार्गों की परिचालन लंबाई भी 2,700 किमी से बढ़कर 5000 किमी हो गई है। 

Similar News