DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में रिटायर्ड अधिकारियों के लिए निकली भर्ती, जानें कितना मिलेगा वेतन

डीआरडीओ में इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर 2024 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 30 दिनों के भीतर अपना आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।

Updated On 2024-10-27 16:29:00 IST
CBI Recruitment 2025

DRDO Recruitment 2024: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। यह भर्ती संविदा पर होगी और सफल उम्मीदवारों को एक साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा, जिसे प्रदर्शन के आधार पर तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है। खास बात यह है कि यह अवसर उन रिटायर्ड अधिकारियों के लिए है जो विज्ञापन जारी होने की तिथि से तीन महीने के भीतर केंद्र सरकार या स्वायत्त निकाय से रिटायर हुए हैं। रिटायर होने के अधिकतम 5 वर्ष पूरे होना चाहिए।

पदों की संख्या
डीआरडीओ इस भर्ती अभियान के तहत कुल 21 पदों पर नियुक्तियां करेगा, जिनमें शामिल हैं:

  • डीआरडीओ चेयर्स: 5 पद
  • डीआरडीओ डिस्टिंग्विश फेलोशिप: 11 पद
  • डीआरडीओ फेलोशिप: 12 पद

शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित में से कोई एक डिग्री होना आवश्यक है:
बीटेक/बीई
एम.एससी
पीएचडी

वेतन
चुने गए उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के अनुसार निम्नलिखित वेतन दिए जाएंगे:

  1. डीआरडीओ चेयर्स: 1,25,000 रुपये प्रति माह
  2. डीआरडीओ डिस्टिंग्विश फेलोशिप: 1,00,000 रुपये प्रति माह
  3. डीआरडीओ फेलोशिप: 80,000 रुपये प्रति माह

आवेदन की प्रक्रिया
डीआरडीओ में इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर 2024 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 30 दिनों के भीतर अपना आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।

आवेदन फॉर्म को ए-4 साइज पेपर पर भरकर 'The Director, Director of Personnel, DRDO, Ministry of Defence Room No. 229 (DRDS-III) DRDO Bhawan, Rajaji Marg, New Delhi-110011' पर भेजना होगा। इसके अलावा, आवेदन फॉर्म की एक प्रति ईमेल के जरिए dte-pers.hqr@gov.in पर भी भेजी जा सकती है।

Similar News