DoT Recruitment 2024: दूरसंचार विभाग में सब डिविजनल इंजीनियर की निकली भर्ती, जानें शैक्षिक योग्यता

सब डिविजनल इंजीनियर (SDE) की भूमिका के लिए 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) वेतन मैट्रिक्स के स्तर 8 के तहत वेतन निर्धारित किया गया है, जो 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये प्रति माह तक हो सकता है।

Updated On 2024-12-09 15:50:00 IST
Income Tax Recruitment 2025

DoT Recruitment 2024: दूरसंचार विभाग (DoT) ने टीईएस ग्रुप 'B' के तहत सब डिविजनल इंजीनियर (SDE) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 26 दिसंबर 2024 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। 

शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Electrical, Electronics, Telecommunication, Information Technology या कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा: 
उम्मीदवार की आयु आवेदन की अंतिम तिथि (26 दिसंबर 2024) तक 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वेतनमान 
सब डिविजनल इंजीनियर (SDE) की भूमिका के लिए 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) वेतन मैट्रिक्स के स्तर 8 के तहत वेतन निर्धारित किया गया है, जो 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये प्रति माह तक हो सकता है। यह वेतन विभाग द्वारा नियुक्ति के समय दिए जाने वाले अन्य भत्तों के अतिरिक्त होगा।

कुल खाली पदों की संख्या
दूरसंचार विभाग ने विभिन्न शहरों में कुल 48 पदों के लिए रिक्तियां घोषित की हैं। इनमें से कुछ प्रमुख शहरों और उनके संबंधित पदों की संख्या इस प्रकार है:

  1. नई दिल्ली: 22 पद
  2. मुंबई: 4 पद
  3. कोलकाता: 4 पद
  4. अहमदाबाद: 3 पद
  5. शिलांग: 3 पद
  6. शिमला: 2 पद
  7. जम्मू: 2 पद
  8. नागपुर: 2 पद
  9. सिकंदराबाद: 1 पद
  10. गुवाहाटी: 1 पद
  11. एर्नाकुलम: 1 पद
  12. गंगटोक: 1 पद

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के तहत, आवेदनों की समीक्षा की जाएगी और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है। चयन प्रक्रिया में सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाएगा।

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका आवेदन उनके संबंधित कैडर अधिकारियों या विभाग प्रमुखों द्वारा अग्रेषित किया गया है। यह पुष्टि करेगा कि चयन होने पर वे प्रतिनियुक्ति के लिए उपलब्ध हैं। केवल सही तरीके से प्रस्तुत किए गए आवेदन ही विचार किए जाएंगे, और सभी आवश्यक दस्तावेज़ साथ में होने चाहिए।

Similar News