Job: पशुपालन विभाग में सीधी भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन; यहां जानें सबकुछ
Job: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड द्वारा गौशाला में कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। जिसमें 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।
Job: भारत सरकार ने स्टार्टअप इंडिया (Startup India) के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 'पशुपालक स्वावलंबन योजना' की शुरुआत की है। इस नीति के तहत पशुपालन क्षेत्र में लघु व कुटीर उद्योगों व उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए निगम की ओर से राज्य स्तरीय योजना प्रारंभ की गई है।
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड द्वारा गौशाला में कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। जिसमें राज्य की गौ शालाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसके लिए गौशालाओं में कार्य करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए बीपीएनएल भर्ती 2024 में जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर रखी गई है।
ये भी पढ़ें: India Post GDS 4th Merit List 2024: इंडिया पोस्ट जीडीएस चौथी मेरिट लिस्ट जारी, यहां से करें चेक
महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती का नॉटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिसमें योग्य उम्मीदवार महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए न्यूनतम 10वीं और अधिकतम स्नातक पास होना जरूरी है।
शैक्षणिक योग्यता और उम्र
इस भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा लघु उद्यम विस्तार अधिकारी के लिए 21-45 वर्ष और लघु उद्यम विकास सहायक के लिए 18-40 वर्ष होना अनिवार्य है। वहीं लघु उद्यम विस्तार अधिकारी के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक और लघु उद्यम विकास सहायक के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।