Sarkari Naukri: बारहवीं पास युवाओं के लिए हवलदार बनने का मौका, यहां करें आवेदन

उत्तराखण्ड चयन आयोग ने  हवलदार भर्ती के 24 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन 12वीं पास युवाओं के लिए जारी किया गया है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल बेवसाइड पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Updated On 2024-03-29 16:10:00 IST
Sarkari Naukri

Havaldar Vacancy: हवलदार भर्ती के लिए प्रतीक्षा करने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है।उत्तराखण्ड चयन आयोग ने  हवलदार भर्ती के 24 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन 12वीं पास युवाओं के लिए जारी किया गया है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म  15 अप्रैल तक भरे जाएंगे। 

आवेदन शुल्क
हवलदार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल अन्य पिछड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹300 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा अन्य सभी श्रेणी की अभ्यर्थियों को ₹150 आवेदन भरने के लिए जमा करना होगा। 

आयुसीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना को 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी। साथ ही सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट रहेगी। 

शैक्षणिक योग्यता
हवलदार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 12वीं पास है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास जरूरी सभी दस्तावेज होना चाहिए। 

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  https://uksssc.net.in पर जाएं। 
इसके बाद होमपेज पर दी गई लिंक पर क्लिक करें। 
अब रिजस्टेशन करें साथ ही मांगी गई जानकारी भरें। 
इसके बाद योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र और फोटो संलग्न करें। 
अब आनेदन का भुगतान कर भविष्य के लिए प्रिंट लेकर रख लें। 

Similar News