CMA June 2024 Results: सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

CMA June 2024 Results: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) जून 2024 का रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

Updated On 2024-07-11 13:41:00 IST
Manipur Class 12th Result 2025

CMA June 2024 Results: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) जून 2024 का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- icmai.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ संस्थान टॉपर्स के नामों की घोषणा कर दी गई है। 

लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा
बता दें की रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा। साथ ही उम्मीदवार 250 रुपये का शुल्क देकर 30 दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका सत्यापन के लिए आवेदन कर सकेंगे। यदि अंक में वृद्धि होती है, तो राशि वापस की जाएगी।

इस डेट को हुई थी एग्जाम
रिजल्ट जारी करने के बाद ICMAI रिजल्ट वेरिफिकेशन विंडो ओपन होगी। न्यूनतम पास अंक प्राप्त करने वालों को योग्य घोषित किया जाएगा। CMA June 2024 परीक्षाएं फाउंडेशन कोर्स के लिए 16 जून को और इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स विषयों के लिए 11 से 18 जून तक आयोजित की गई थी। 

ऐसे करें चेक 

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- icmai.in पर जाना होगा। 
  • उसके बाद रिजल्ट के लिंक पर जाकर Click करें। 
  • उम्मीदवारों को अपने login credentials दर्ज करना होगा। 
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। 
  • अब इसे चेक कर रिजल्ट डाउनलोड करें। 
  • भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट रख लें। 

Similar News