BSEB Sakshmta Pariksha Result:  बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 2.0 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

सक्षमता परीक्षा के पहले चरण में कक्षा 1 से 5 तक के लिए 1 लाख 39 हजार शिक्षक सफल हुए थे। वहीं, कक्षा 6 से 8 तक में 23,873 शिक्षकों में से 22,941 शिक्षक पास हुए थे।;

Update:2024-11-16 14:35 IST
AP SSC 10th Results 2025AP SSC 10th Results 2025
  • whatsapp icon

BSEB Sakshmta Pariksha Result :  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2024 के लिए सक्षमता परीक्षा 2.0 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 80,713 नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया था, और अब उनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी घोषणा की और बताया कि परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग के द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया के तहत स्कूल आवंटित किए जाएंगे।

कुल शिक्षकों की संख्या

  1. कक्षा 1-5 तक: 54,840 शिक्षकों ने परीक्षा दी, जिनमें से 81.45% (41,825) शिक्षक सफल हुए।
  2. कक्षा 6-8 तक: 6,703 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 81.41% (5,457) शिक्षक सफल हुए।
  3. कक्षा 9-10 तक: 3,395 शिक्षकों में से 84.20% (2,858) ने सफलता प्राप्त की।
  4. कक्षा 11-12 तक: 779 शिक्षकों में से 71.4% (557) ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा का रिजल्ट औपबंधिक (Provisional) है, क्योंकि इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा सफल शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी और जिला आवंटन के बाद उन्हें विद्यालयों में नियुक्ति दी जाएगी।

जानें काउंसलिंग और विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया
साक्षमता परीक्षा में सफल होने के बाद शिक्षकों को काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके तहत उन्हें विभिन्न जिलों में नियुक्ति दी जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी सफल शिक्षक अपने संबंधित स्कूलों में योगदान देने के बाद 'special teacher' के रूप में पहचाने जाएंगे।

इस दिन हुई थी एग्जाम 
literacy test 2.0 के तहत कुछ विशेष विषयों की re-examination 13 नवंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। जिसमें संगीत, हिन्दी, गृह विज्ञान, नृत्य, फारसी, गृह विज्ञान और इतिहास शामिल थे। इन विषयों का रिजल्ट नवंबर के अंत तक जारी किया जाएगा।

ऐसे करें चेक 
अपने सक्षमता परीक्षा 2.0 का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर जाना होगा। यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और अपने आवेदन नंबर और जन्म तिथि डालें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

सक्षमता परीक्षा 3.0 का ऐलान 
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने सक्षमता परीक्षा 3.0 की भी घोषणा कर दी है, जो 26 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए विज्ञापन 25 नवंबर को जारी किया जाएगा।

पहले चरण का रिजल्ट
बता दें, सक्षमता परीक्षा के पहले चरण में कक्षा 1 से 5 तक के लिए 1 लाख 39 हजार शिक्षक सफल हुए थे। वहीं, कक्षा 6 से 8 तक में 23,873 शिक्षकों में से 22,941 शिक्षक पास हुए थे।

Similar News