BPSC Exam Cancelled: पेपर लीक के बाद आयोग का फैसला; बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, बाद में होगा नई तारीख का ऐलान

BPSC Exam Cancelled: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की दोनों पालियों को रद्द कर दिया है। आयोग ने आर्थिक अपराध इकाई की अबतक की जांच के आधार पर यह निर्णय लिया है। परीक्षा की अगली तिथि अभी नहीं जारी की गई है।

Updated On 2024-03-20 16:00:00 IST
UPPSC RO ARO Paper Leak

BPSC Exam Cancelled: बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। बीपीएससी की ओर से इसके लिए नोटिस जारी कर दी गई है। 15 मार्च को ली गई दो पालियों की परीक्षा रद्द की गई है।

पेपर लीक मामले में 266 लोगों को भेजा जेल
इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने खुलासा किया कि परीक्षा प्रश्न पत्र 13 मार्च और 14 मार्च को ही लीक हो गया था। ईओयू ने इस मामले में 266 लोगों को जेल भी भेजा था। इसके बाद बीपीएससी ने ईओयू से परीक्षा रद्द करने के पुख्ता साक्ष्य मांगे थे। ईओयू ने फिर ठोस साक्ष्य उपलब्ध करवाया। इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया। नई तारीख का एलान बाद में किया जाएगा।

परीक्षा से पहले ही लीक हो चुका था पेपर
आर्थिक अपराध इकाई की जांच में पाया गया कि 15 मार्च को हुई बीपीएससी टीआरई 3.0((BPSC TRE 3.0) का प्रश्न-पत्र कोलकाता स्थित प्रिंटिंग प्रेस से ही लीक हुआ था। इस मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड विशाल कुमार चौरसिया ने प्रिंटिंग प्रेस के कुछ कर्मियों की मदद से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पेपर आउट करवाया था।

Similar News