BPSC Recruitment 2024: बिहार हेडमास्टर, हेड टीचर के लिए अब इस तारीख तक करें Apply, यहां जानें लास्ट डेट

BPSC Head Master Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने हेडमास्टर और हेड टीचर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 2 अप्रैल थी, जिसे बढ़ा कर 10 अप्रैल 2024 कर दिया गया है।

Updated On 2024-04-03 17:02:00 IST
BPSC Recruitment 2024

BPSC Head Master Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने हेडमास्टर और हेड टीचर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 2 अप्रैल थी, जिसे बढ़ा कर 10 अप्रैल 2024 कर दिया गया है। अब उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट को BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। कुल 46000 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

बता दें, आवेदन की डेट बढ़ाए जानें का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के माध्यम से शिक्षा विभाग और एससी और एसटी कल्याण विभाग में कुल 6,061 प्रधानाध्यापकों और प्राथमिक विद्यालयों के लिए प्रधान शिक्षक के 40,247 पदों पर भर्तियां होंगी। हेडमास्टर और हेड टीचर का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा 150 नंबरों की होगी और कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 

योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही D.El.Ed और बीएड पास होना चाहिए। वहीं आवेदक के पास राज्य सरकार के स्कूल में माध्यमिक शिक्षक के रूप में आठ साल का अनुभव भी जरूरी है। इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 750 रूपया आवेदन शुल्क के रूप में जमा कर सकेंगे। वहीं एससी, एसटी, महिला और अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। 

ऐसे करें आवेदन 
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। 
इसके बाद होम पेज पर दिए गए APPLY टैब पर क्लिक करें।
अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। 
आखरी में आवेदन फॉर्म भर कर फीस जमा कर सबमिट कर दें। 

Similar News