Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024: असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, ऐसे कैसे करें Apply

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024: बिहार विधानसभा में स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इच्छुक हैं वे इन पदों के लिए 2 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

Updated On 2024-03-14 19:14:00 IST
Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024: बिहार विधानसभा में असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती की जा रही है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 2 अप्रैल 2024 तक आवेदन भरे जाएंगे। उम्मीदवार बिहार विधान परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट blcsrecruitment.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल  26 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर के 19 पद भरे जाएंगे। डाटा एंट्री ऑपरेटर के 5 पद, वहीं, स्टेनोग्राफर के 2 पद पर पर भर्ती की जाएगी। 

योग्यता 
असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री और हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होना जरूरी है। वहीं, डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12वीं पास की डिग्री तथा कंप्यूटर टाईपिंग स्पीड और 8 हजार की डिप्रेशन होना जरूरी है। स्टेनोग्राफर के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही हिंदी शॉर्टहैंड की स्पीड 150 शब्द प्रति मिनट और हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट जरूरी है। 

आयुसीमा
आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल अधिकतम  37 साल तय की गई है। भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम के बेसिस पर होगा। 

आवेदन फीस 
बिहार विधानसभा में निकली भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। अनारक्षित, पिछड़ा, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के अभ्यर्थी को 600 रुपए देने होंगे। वहीं, 
एससी, एसटी और बिहार की महिला उम्मीदवार को 150 रुपए जमा करना होगा। 

वेतनमान  
असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर के  44900-142400 रुपए मानदेय दिया जाएगा। वहीं, डेटा एंट्री ऑपरेटर के 25500-81100 रुपए, स्टेनोग्राफर के 25500-81100 रुपए वेतन दिया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाएं। 
इसके बाद होम पेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक कर दें। 
मांगी गई सभी जानकारी भरें। 
जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड कर दें।
 फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
आवेदन भर जाने के बाद प्रिंट निकाल कर रख लें। 
 

Similar News