Bihar Health Department: असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Bihar Health Department: असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और डीएम/ डीएनबी (सुपरस्पेशलिटी) या पांच वर्षीय एमसीएच डिग्री या पांच वर्षीय डीएम डिग्री होना जरूरी है।

Updated On 2024-01-10 18:26:00 IST
Bihar Health Department

Bihar Health Department: बिहार स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पतालों में सुपरस्पेशलिटी विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 17 जनवरी से आवेदन भर सकेंगे। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए 100 रूपया फीस भुगतान करना होगा। वहीं, एससी और एसटी के लिए 50 रूपया फीस जमा करना होगा। 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और डीएम/ डीएनबी (सुपरस्पेशलिटी) या पांच वर्षीय एमसीएच डिग्री या पांच वर्षीय डीएम डिग्री होना जरूरी है। इसके लिए सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 45 साल है। वहीं, अनारक्षित महिला, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग को आयु में तीन साल की छूट रहेगी, 48 साल उम्र तय की गई है। 

वेतन माह
असिस्टेंट प्रोफेसर  पद के लिए उम्मीदवारों का वेतन 15600 से 39100 रुपए प्रतिमाह होगा। वेतनमान लेवल 11 के अनुसार और ग्रेड पे 6600 रुपए के अनुसार तय किया गया है। इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। 

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। 
इसके बाद होम पेज पर असिस्टेंट प्रोफेसर अप्लिकेशन लिंक पर क्लिक कर दें। 
अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दें, और फीस का भुगतान करें।
अच्छे से चेक करने के बाद फॉर्म डाउनलोड कर रख लें। 
 

Tags:    

Similar News