Bihar CHO Vacancy: बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती हुई रद्द; जनरल वर्ग के उम्मीदवार कर रहे थे प्रदर्शन

Bihar CHO Vacancy: हेल्थ वेलनेस सेंटर में 4500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति के लिए जारी की गई वैंकेसी रद्द कर दी गई है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति ने मंगलवार को सूचना जारी की।

Updated On 2024-03-13 12:53:00 IST
Government Job

Bihar CHO Vacancy Cancel: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4,500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। वहीं अब लेटेस्ट जारी हुए आधिकारिक नोटिस के अनुसार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पद पर होने वाली भर्ती को रद्द कर दिया गया है।

भर्ती रद्द का नोटिस जारी
जारी नोटिस में लिखा है, "कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 रिक्त पदों के विरुद्ध प्रकाशित विज्ञापन को अपरिहार्य कारणवश रद्द कर दिया गया है।" वहीं अब इस पदों पर भर्ती फिर से शुरू होगी या नहीं, इस बारे में सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ समय बाद जारी कर दी जाएगी।

1 अप्रैल से शुरू होनी थी भर्ती
भर्ती के लिए पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया था कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया एक अप्रैल 2024 से शुरू की जाएगी। 

वैकेंसी रद्द होने का ये कारण 
4500 की वैकेंसी में अनारक्षित कोटा में एक भी रिक्ति नहीं थी। इस मामले ने बेहद तूल पकड़ लिया था। वैकेंसी की चौतरफा आलोचना होने लगी थी। खास कर सोशल मीडिया में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल उठाया जा रहा था। माना जा रहा है कि इस कारण से ही वैकेंसी रद्द की गई होगी। 

विवेक अग्निहोत्री ने भी कसा था तंज
मशूहर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस विज्ञापन को ट्वीट करते हुए लिखा है कि आरक्षण की राजनीति समाज और शिक्षा की गुणवत्ता को बर्बाद कर रही है।

आज उन्हें अनारक्षित श्रेणी में लड़ने के लिए उकसाया गया है, जल्द ही समुदायों को आरक्षित श्रेणी में लड़ने के लिए उकसाया जाएगा। सबसे ज्यादा नुकसान कुल मिलाकर आरक्षित वर्ग के लोगों को होगा।

Similar News