BEML Recruitment: बीईएमएल में फिटर सहित ITI ट्रेनी के विभिन्न पदों निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
BEML Recruitment 2024: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने आईटीआई और ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
BEML Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बीईएमएल ने आईटीआई ट्रेनी और ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट - www.bemlindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। आवेदन करने की लास्ट डेट 23 सितंबर, 2024 है।
खाली पद की संख्या
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने आईटीआई ट्रेनी - फिटर, आईटीआई ट्रेनी - टर्नर, आईटीआई ट्रेनी - मशीनिस्ट, आईटीआई ट्रेनी - इलेक्ट्रीशियन, आईटीआई ट्रेनी - में प्रशिक्षु के कुल 100 पदों पर भर्ती करेगा।
शैक्षणिक योग्यता
ITI ट्रेनी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इसके अलावा, ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास कॉमर्शियल प्रैक्टिस/ सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा/ डिग्री होना चाहिए और साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रोफिशिएंसी का होना आवश्यक है।
आयु सीमा
बता दें, इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ओबीसी के उम्मीदवारों को 3 साल और SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट है।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को निशुल्क आवेदन करना होगा।
चयन प्रक्रिया
ITI ट्रेड के लिए चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और मूल्यांकन पर आधारित होगा। ट्रेड टेस्ट जैसा कि बीईएमएल प्रबंधन द्वारा निर्णय लिया जा सकता है। वहीं, कार्यालय सहायक प्रशिक्षु के लिए चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षाओं के माध्यम से मूल्यांकन पर आधारित होगा
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार ऑफिशियस www.bemlindia.in वेबसाइट पर जाएं।
- अब करियर बटन पर क्लिक करें और लिस्टेड बैंकसी तक स्क्रॉल करें।
- "प्रशिक्षु खाली पदों के लिए आवेदन" लिंक पर Click करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा, उस पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें।
- आवेदन पत्र जमा कर दें
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट लेकर रख लें।