Rajasthan News: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 200 पदों पर निकली वैकेंसी, 21 फरवरी लास्ट डेट, जल्द करें आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभी परीक्षा तिथि तय नहीं की है।  इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। इससे संबंधित अन्य सभी जानकारी RPSC की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

Updated On 2024-01-21 19:07:00 IST
Government Job

Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगाए गए है। संस्कृत शिक्षा विभाग में 15 अलग-अलग विषयों के लिए सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार सोमवार यानी 22 जनवरी से आवेदन कर सकते है। आवेदन 21 फरवरी 2024 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। 

आयु सीमा
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभी परीक्षा तिथि तय नहीं की है।  इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। इससे संबंधित अन्य सभी जानकारी RPSC की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। बता दें, हिंदी, इंग्लिश, सामान्य संस्कृत, साहित्य, व्याकरण, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, धर्मशास्त्र, ज्योतिष गणित, यजुर्वेद, ज्योतिष फलित, ऋग्वेद, सामान्य दर्शन, भाषा विज्ञान, योग विज्ञान पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है।

यहां क्लिक करें 
 

Tags:    

Similar News