APSC AAO Recruitment 2024: एपीडीसीएल में सहायक लेखा अधिकारी की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

APSC AAO Recruitment 2024: असम लोक सेवा आयोग ने असम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एपीडीसीएल) में सहायक लेखा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 

Updated On 2024-06-15 17:11:00 IST
MCAER PG CET 2024

APSC AAO Recruitment 2024: असम लोक सेवा आयोग ने असम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एपीडीसीएल) में सहायक लेखा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  apsc.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 

खाली पद और वेतन 
इस भर्ती के माध्यम से असम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (APDCL) में सहायक लेखा अधिकारी की कुल 69 खाली पद भरे जाएंगे। आवेदन भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। चयनित उम्मीदवार को 25,000 से 92,000 तक का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा।

आयु सीमा
 उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2024 को 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी।

शैक्षिक योग्यता
बता दें, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Arts, Science या Commercial में स्नातक की डिग्री, जिसमें बी.कॉम में न्यूनतम 55% अंक या इसके समकक्ष या ऑनर्स/प्रमुख विषय (बी.कॉम) में 55% अंक या कला या विज्ञान स्नातक के लिए न्यूनतम 55% कुल अंक या इसके समकक्ष जिसमें गणित या सांख्यिकी एक विषय के रूप में हो या गणित/सांख्यिकी में 55% अंक या इसके समकक्ष। विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं।
  • APDCL के AAO (श्रेणी- III पद) के अंतर्गत  आवेदन कर पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
  • अब फॉर्म भर दें,Document अपलोड कर शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें। 
  • आखरी में प्रिंट कर के रख लें। 

Similar News