AIASL में 1652 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव और अन्य पदों के लिए कुल 1652 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

Updated On 2024-10-19 18:56:00 IST
Air India

AIASL Recruitment 2024: एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव और अन्य पदों के लिए कुल 1652 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उन सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो एयरपोर्ट सर्विसेज के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। चयन के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा, जहां योग्य उम्मीदवार सीधे भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को AIASL की आधिकारिक वेबसाइट aiasl.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को तय तिथि पर स्थान पर वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा।

इन एयरपोर्ट्स पर की जाएगी भर्ती

  • मुंबई एयरपोर्ट: 1067 पद
  • अहमदाबाद एयरपोर्ट: 156 पद
  • डाबोलिम (गोवा) एयरपोर्ट: 429 पद

यह भर्तियां कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव, सीनियर रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव, रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव और यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर जैसे विभिन्न पदों के लिए होंगी।

इन दस्तावेजों को लाना अनिवार्य 

  1. भरे हुए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी।
  2. आवश्यक प्रशंसापत्र और प्रमाणपत्रों की प्रतियां।
  3. 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट, जो "AI AIRPORT SERVICES LIMITED" के नाम से मुंबई में किसी बैंक से लिया गया हो।

चयन प्रक्रिया
सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया में एक व्यक्तिगत या वर्चुअल साक्षात्कार शामिल होगा। AIASL आवेदकों की संख्या के आधार पर Group Description भी कर सकता है। 

विशेष पदों के लिए ट्रेड टेस्ट
सीनियर रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव, रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव और यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर जैसी भूमिकाओं के लिए उम्मीदवारों को एक ट्रेड टेस्ट से गुजरना होगा, जिसमें उनका ट्रेड ज्ञान और ड्राइविंग कौशल आंका जाएगा। हेवी मोटर व्हीकल (HMV) ड्राइविंग टेस्ट भी इसका हिस्सा होगा। केवल वे उम्मीदवार जो ट्रेड टेस्ट में सफल होंगे, उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

Similar News