AIIMS Recruitment 2024: एम्स में प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, आज ही करें अप्लाई

AIIMS Patna Recruitment 2024: एम्स पटना की तरफ से भर्ती निकली गई हैं। जिसमें प्रोफेसर के 28 पद, अतिरिक्त प्रोफेसर के 17 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 19 पद और सहायक प्रोफेसर के 10 पद शमिल है। 

Updated On 2024-03-31 11:59:00 IST
AIIMS Raipur Recruitment 2024

AIIMS Patna Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। एम्स पटना (AIIMS Patna) ने  74 पदों पर सरकारी भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है। इसके लिए एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं। इसके लिए 1 अप्रैल 2024 लास्ट डेट हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के जरिए एम्स पटना में प्रोफेसर के 28 पद, अतिरिक्त प्रोफेसर के 17 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 19 पद और सहायक प्रोफेसर के 10 पद भरे जाएंगे। इस अभियान के जरिए कुल 74 रिक्त पद भरे जाएंगे। 

आयु सीमा
भर्ती में शामिल होने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर की अधिकतम उम्र 50 वर्ष, अतिरिक्त प्रोफेसर और प्रोफेसर के लिए 58 साल तय की गई है। सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

1 लाख से ज्यादा की मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,01,500 रुपये से लेकर 1,67,400 रुपये का वेतन मिलेगा। एसोसिएट प्रोफेसर को 1,38, 300 रुपये से 2,09,200 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा अतिरिक्त प्रोफेसर को 1,48,200 रुपये से 2,11,400 रुपये और प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,68,900 रुपये से 2,20,400 रुपये सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
एम्स पटना की इस भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 2 हजार रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

Similar News